छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम लछनपुरा के रहने वाले यादव परिवार जमीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष ने प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में तीन लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक लछनपुरा में रहने वाले अमर यादव तनय काशीप्रसाद 35 वर्ष, काशीप्रसाद यादव 60 वर्ष, हाकिम यादव का जमीनी विवाद गांव के ही  रूप सिंह यादव, कल्लू यादव, दत्ती यादव, रगीता यादव से चलता है। इसी विवाद के चलते मंगलवार को आरोपी पक्ष के रूप सिंह यादव, कल्लू यादव, दत्ती यादव, रगीता यादव ने एक राय होकर लाठी, फरसा, सब्बा से अमर यादव, काशी प्रसाद और हाकिम की मारपीट कर दी। मारपीट के बाद घायल ईशानगर थाने पहुंचे जहां से पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।