सक्रिय सदस्य ही बन सकेगा भाजपा का मंडल अध्यक्ष: योगेश ताम्रकार
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व अंतर्गत बूथ समितियों के गठन पश्चात अब आगामी दिनों में मंडल का पुनर्गठन होगा। मंडल अध्यक्ष बनने के लिए कार्यकर्ता का सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है उसकी आयु 35 से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, वह पूर्व में किसी न किसी संगठनात्मक पद पर रहा हो और उस पर किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई हो साथ ही उस पर किसी भी प्रकार का आर्थिक अपराध ना हो। यह बात भाजपा संगठन के जिला निर्वाचन प्रभारी एवं सतना के महापौर योगेश ताम्रकार ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न कार्यशाला में संबोधित करते हुए कही।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि कार्यशाला में मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है कुछ समय पहले तक में भी आप सभी कार्यकर्ताओं के साथ मंच के सामने बैठा करता था लेकिन पार्टी ने मुझे चंदला से विधानसभा का टिकट दिया इसके बाद मंत्री भी बनाया यह सब भाजपा में ही संभव है पार्टी में सकरी रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को पार्टी कभी ना कभी अवश्य देती है आप लोग भी सामने बैठे कार्यकर्ता कभी मंच पर बैठ सकते हैं।
कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, राज्य मंत्री एवं चंदला विधायक दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया,महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय रिछारिया, हर प्रसाद पटेल, बृजेश चौरसिया, जिला निर्वाचन सह प्रभारी सुरेंद्र चौरसिया एवं हरनारायण अवस्थी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया एवं कार्यालय मंत्री अरविंद त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यशाला में श्री ताम्रकार ने मंडलवार बूथ संख्या, सक्रिय सदस्य संख्या, बूथ समितियां की ऑनलाइन एंट्री आदि की जानकारी ली उन्होंने बूथ समितियां का रजिस्टर बनाने व संगठन एप पर एंट्री करने के निर्देश दिए। बैठक को भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, विधायक श्रीमती ललिता यादव,अरविन्द पटेरिया कामाख्या प्रताप सिंह के द्वारा संबोधित किया गया।