राजनगर। रविवार को शासकीय महाविद्यालय राजनगर में प्राचार्य बृजराज सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री द्वारा बालिकाओं के सम्मान एवं संवाद समारोह का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. तैयब खान, के.पी. सिंह, स्वामीदीन प्रजापति कार्यालयीन स्टाफ  नरेन्द्र रैकवार, उमेश नामदेव, जीतू यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता की।