छतरपुर। ताम्रकार समाज नवयुवक मंडल, छतरपुर द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर वृक्षारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने न केवल वृक्षारोपण किया, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि लगाए गए पौधों की सेवा तब तक करेंगे जब तक वे स्वयं छाया देने योग्य न हो जाएं।
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आनंद ओमप्रकाश ताम्रकार ने बताया कि हर अमावस्या को समाज द्वारा इसी प्रकार का श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने छतरपुर जिले के सभी सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वे भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देकर समाज और प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाएं।