छतरपुर। सनातन धर्म में दीवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। बहुत ऐसे लोग हैं जो आज भी परिस्थितियों से जूझ रहे हैं ऐसे असहाय, गरीब और बेसहारा लोगों को अपने साथ जोड़कर युवाओं ने दीवाली की मिठाई दी साथ ही उपहार भेंट किए। इस मौके पर अतिथियों के रूप में एएसपी विक्रम सिंह, सीएमओ दिनेश तिवारी, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीपी सिंह, बार संघ अध्यक्ष विनोद दीक्षित गुड्डू, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि निरंकार पाठक, महर्षि स्कूल के प्रिंसिपल सीके शर्मा, समाजसेविका एवं कवियत्री प्रभा वैद्य विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शहर के पन्ना रोड पर स्थित लॉ कैपिटाल होटल में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। दीपावली उत्सव मनाने के लिए अनाथ आश्रम के बच्चों, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों एवं झुग्गी, झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को आमंत्रित किया गया। आयोजन के संबंध में विशाल मिश्रा ने बताया कि सभी मित्र मण्डली के साथ हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम रखा जाता है। कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य है कि जो परिस्थितियों के शिकार हैं उन्हें भी दीवाली जैसे उत्सव से जोड़ा जाए। उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया जा रहा है। अतिथियों के माध्यम से सभी बच्चों को मिठाई, स्टेशनरी सामग्री, टिफिन आदि उपहार स्वरूप दिया गया।