छतरपुर। जनपद पंचायत छतरपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पठादा के सरपंच पर ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप लगाए गए हैं। उक्त आरोपी ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में लगाए। कलेक्टर को शिकायती आवेदन देकर ग्रामीणों ने पंचायत में कराए गए कार्यों की जांच कराने और सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग की है।
पठादा पंचायत के ग्राम कटारे का पुरवा निवासी नीरज पटेल ने बताया कि सरपंच गंगाराम अहिरवार द्वारा कटारे के पुरवा में प्राथमिक स्कूल से माध्यमिक स्कूल तक नाली बनवाई गई थी लेकिन नियमानुसार निर्माण न होने के कारण आए दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी तरह नाथन पुरवा में लगाए गए टीन शेड का कार्य भी गुणवत्ताहीन सामग्री से किया गया, जिसके चलते टीन शेड में छेद हो गए हैं तथा टीन शेड के नीचे फर्शीकरण का कार्य भी ठीक ढंग से नहीं किया गया है। पठादा गांव में मुख्य मार्ग के किनारे नाली का निर्माण न कराए जाने के कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहते हुए लोगों के घरों में घुस रहा है। इसके अलावा सरपंच द्वारा पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन भी नहीं किया जाता, जिस कारण से ग्रामीण अपनी समस्या नहीं बता पाते। सरपंच गांव के किसी व्यक्ति से मिलते भी नहीं है। ग्रामीणों ने सरपंच पर यह भी आरोप लगाया है कि राशन पर्ची बनवाने के एवज में सरपंच द्वारा ग्रामीणों से पैसों की मांग की जाती है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सरपंच द्वारा की जा रही मनमानी से अवगत कराकर पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच कराने और सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग की है।