छतरपुर। जिला अस्पताल में आने वाले मरीज इन दिनों अल्ट्रासाउंड कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। बताया गया है कि अल्ट्रासाउंड करने के लिए दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें से एक चिकित्सक वर्तमान में अवकाश पर चल रहे हैं और इसी कारण से समस्या बनी हुई है। मरीजों को मजबूरी में जिला अस्पताल के बाहर मौजूद निजी केंद्रों पर जाकर महंगे दामों में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर दो चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र शर्मा और डॉ. नरेश त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है। डॉ. नरेश त्रिपाठी सुबह की शिफ्ट में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ड्यूटी करते हैं जबकि डॉ. सुरेन्द्र शर्मा दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक ड्यूटी करते हैं। बताया गया है कि दूसरी शिफ्ट के डॉ. सुरेन्द्र शर्मा पिछले कई दिनों से अवकाश पर हैं, जिसके चलते दोपहर के बाद लोगों को अस्पताल के बाहर से अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है। डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने स्वयं के अवकाश पर होने की सूचना का पर्चा भी अल्ट्रासाउंड केन्द्र के बाहर चस्पा कर रखा है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में अप्रैल से जुलाई माह तक जिला अस्पताल में कुल 12 हजार अल्ट्रासाउंड किए गए थे जबकि इस वर्ष इतने ही दिनों का आंकड़ा 5 हजार है, जिससे स्पष्ट है कि जिला अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा का सही ढंग से लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इनका कहना
डॉ. सुरेन्द्र शर्मा के अवकाश पर होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
डॉ. जीएल अहिरवार, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, छतरपुर