मौसमी बीमारियों के जिला अस्पताल में बढ़ रहे मरीज
छतरपुर। बरसात में मौसम में पड़ रही गर्मी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की बाढ़ आ गई है। मौसमी बीमारियों के चलते पर्याप्त संख्या में लोग वायरल बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल इस समय ओवरलोड है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग एक हजार से डेढ़ हजार मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंच रहे हैं। अधिकतर मरीज वायरल बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि बरसात के मौसम में वायरल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बना रहता है। वायरल में डेंगू, टाइफाइड के ज्यादा मरीज जिला अस्पताल इलाज कराने आते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे साफ पानी पिएं, अपने घर के आसपास गंदा पानी एकत्रित न होने दें, इस सीजन में खान-पान पर विशेष ध्यान दें, बाहर का खाना कम से कम खाएं, अगर आपको वायरल इंफेक्शन हो रहा है तो तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें। पिछले 9 दिनों में जिला अस्पताल की ओपीडी में आए मरीजों की संख्या इस प्रकार है-
दिनांक मरीजों की संख्या
27 अगस्त 1574
28 अगस्त 1496
29 अगस्त 1521
30 अगस्त 1355
31 अगस्त 1311
01 सितम्बर 448
02 सितम्बर 1593
03 सितम्बर 1513
04 सितम्बर 1300