कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी गांव-गांव जाकर कर रहे बी 1 का वाचन, समस्याओं का हो रहा निराकरण

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. की पहल पर जिलेभर में पटवारियों द्वारा ग्राम स्तर पर राजस्व रिकॉर्ड सुधार के लिए बी 1 का वाचन किया जा रहा है। साथ ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों के लंबित प्रकरणों निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है और उनकी राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में पटवारियों द्वारा ग्राम स्तर पर बी 1 वाचन होने से ग्रामीणों के रिकॉर्ड का बिना किसी परेशानी के आसानी से सुधार हो रहा है और कलेक्टर श्री जी.आर. द्वारा चलाए जा रहे श्रद्धांजलि कार्यक्रम अंतर्गत फौती नामांतरण हो रहे है। इस सुविधा से ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
गुरुवार को राजनगर तहसील अंतर्गत पटवारियों द्वारा गांव-गांव जाकर बी 1 का वाचन किया गया। साथ रिकॉर्ड सुधार, नाबालिकी हटाना आदि कार्य किये गए। इसी क्रम में नंदगाय बट्टन एवं नौगांव तहसील के ग्राम सरसेड में भी जन समस्या निवारण चौपाल का आयोजन किया गया।