मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने सौंपा ज्ञापन

खजुराहो। नगर के वार्ड नंबर 14 की लक्ष्मीपुरम कॉलोनी के वाशिंदों ने नगर पालिका अध्यक्ष अरुण अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि उन्हें निकाय द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं, जिसके चलते वे परेशान हैं। वार्डवासियों के मुताबिक उनके मोहल्ले में न तो सीसी सड़क है और न ही नाली। बिजली के खंभे भी नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष श्री अवस्थी ने ज्ञापन लेकर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया है।