मानव श्रंखला बनाकर कराए लोगों के हस्ताक्षर, 300 मीटर लंबे बैनर पर हस्ताक्षर कर लोगों ने लिया मतदान का संकल्प
छतरपुर। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरूवार को छतरपुर जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत एक अनूठी पहल की गई। छत्रसाल चौक से आकाशवाणी तिराहे तक लगभग 300 मीटर लंबे एक बैनर के साथ मानव श्रंखला बनाई गई और फिर इस बैनर पर लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए मतदान करने का संकल्प लिया।
छत्रसाल चौक पर इस पहल के दौरान जिला पंचायत की सीईओ तपस्या सिंह परिहार, एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार रंजना यादव, महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने कहा कि आज नगर पालिका के द्वारा चलाए गए इस हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हमने लोगों से अपील की है कि वे बगैर भय, लोभ और लालच के निष्पक्ष रूप से मतदान करें।