भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान
छतरपुर। इन दिनों छतरपुर जिला प्रदेश के सबसे अधिक तापमान वाले जिलों में शामिल है और इसी बीच छतरपुर शहर में बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों को बेतहाशा परेशान कर रखा है। बिजली आने-जाने के सिलसिले से परेशान लोगों ने शहर के कई स्थानों पर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
प्रदेश के जबलपुर में एक बिजली कर्मचारी के साथ गुस्साए लोगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब छतरपुर जिले में भी कुछ ऐसे ही हालात नजर आ रहे हैं। दरअसल शनिवार और रविवार को कई बार बिजली कटने के बाद लोग नाराज होकर सड़कों पर आए गए। एक ओर जहां वार्ड क्रमांक 39 और 40 के लोगों ने विद्युत विभाग के वाहन को पकड़ लिया था, तो वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 2 और 3 की महिलाओं ने विभागीय कार्यालय के बाहर मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच रहा है जिससे लोग परेशान हैं और इतनी गर्मी के बाद बिजली कटौती होने से लोगों में आक्रोश फैल रहा है। लोगों का कहना है कि समस्या होने पर वे विभाग के हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करते हैं लेकिन विभाग के कर्मचारी सुधार करने नहीं आते।