छतरपुर। बिजावर विधानसभा के ऊर्जावान विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा विधानसभा क्षेत्र की जनता से मेल-मिलाप और उनसे संवाद करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे दशहरा मिलन कार्यक्रमों की श्रृंखला का तीसरा आयोजन शुक्रवार को मातगुवां के समीप गुबरन के हनुमान जी मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 2.59 करोड़ की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण सड़क का भूमिपूजन भी किया।
दशहरा मिलन समारोह के दौरान विधायक ने उपस्थित जनता से संवाद करते हुए कहा कि आयोजन में आपकी मौजूदगी, मेरे प्रति आपके स्नेह का प्रतीक है। आप सभी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय समय निकालकर यहां उपस्थित हैं, आपका यही प्रेम मुझे विधानसभा का विकास करने के लिए प्रेरित करता है। विधायक ने उपस्थित लोगों से क्रमवार मुलाकात कर तिलक लगाते हुए दशहरे की राम-राम की और उनकी समस्याओं को जान कर, समाधान कराने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश शुक्ल बबलू ने मातगुवां से मंदिर तक तक करीब 3 किलोमीटर की पक्की सड़क के निर्माण कार्य का वैदिक रीति-रिवाज से भूमिपूजन किया और संबंधित ठेकेदार तथा निर्माण एजेंसी को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उक्त 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण 2 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से संपन्न होना है, जिसका कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।