दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन ने किया रोमांचित
छतरपुर। विश्व विकलांग दिवस के एक दिन पूर्व सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों की विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों को बीआरसीसी की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।
जनपद शिक्षा केन्द्र छतरपुर की ओर से आयोजित विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नवीन माध्यमिक शाला छतरपुर में किया गया। प्रतियोगिता के प्रभारी एमआरसी विनोद कुमार पटेल ने बताया कि विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में चित्रकला, दौड़, मेंहदी, नीबू दौड़, नृत्य एवं रंगोली शामिल है। चित्रकला प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार द्विवेदी प्रथम, आरती रैकवार द्वितीय, इन्द्रकुमारी प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। दौड़ में रोहित पाल प्रथम, करन पटेल द्वितीय, यश कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में इन्द्रकुमारी प्रजापति प्रथम, आरती रैकवार द्वितीय, नव्या रैकवार तृतीय स्थान पर रहीं। नीबू दौड़ में करीना बरार प्रथम, ओमवती रैकवार द्वितीय, सुमन रैकवार तृतीय, नृत्य में इन्द्रकुमारी प्रथम, राजाबाई रजक द्वितीय, सविता पटेल तृतीय, रंगोली में नव्या चौरसिया प्रथम, आरती रैकवार द्वितीय, इन्द्रकुमारी प्रजापति तृतीय तथा गायन में पार्वती पटेल प्रथम, कविता कुशवाहा द्वितीय एवं उमा कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को बीआरसीसी केके अग्रिहोत्री द्वारा पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर बीएसी निर्मल कुमार यादव, संजय कुमार चतुर्वेदी, रामप्रताप के अलावा सभी सीएसी उपस्थित रहे।