धार्मिक अनुष्ठान में हुआ पार्थिव शिवलिंग निर्माण

छतरपुर। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम सौंरा के हनुमान मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के धार्मिक अनुष्ठान में मंगलवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम हुआ। वहीं कथाव्यास के रूप में 11 वर्षीय बाल-व्यास सुश्री रिद्धेश्वरी देवी ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम चरण में भक्तों को सुदामा प्रसंग सुनाया।
बाल-व्यास सुश्री रिद्धेश्वरी देवी के मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता तथा उनके मिलन का मार्मिक वर्णन सुनकर उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो उठे। आयोजन समिति की ओर से मंदिर की पुजारी प्रेमचंद द्विवेदी ने बताया कि गत 19 फरवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ था। गत 7 दिनों से हनुमान मंदिर में प्रतिदिन बाल-व्यास सुश्री रिद्धेश्वरी देवी द्वारा धर्मप्रेमियों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विशाल भंडारे के साथ आयोजन विराम होगा।