बड़ामलहरा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़ामलहरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम डिकोली में वृहद वृक्षारोपण एवं विविध विकास योजनाओं का भूमिपूजन करने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद राहुल लोधी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाना हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी केवल पौधा लगाने पर ही समाप्त नहीं हो जाती बल्कि उस पौधे को वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल भी हमें करना है तब ही हमारा यह कार्यक्रम सफल होगा। युवा पीढ़ी और बच्चों को पर्यावरण के महत्व को समझाना जरूरी है साथ ही उन्होंने बान सुजारा परियोजना से नगर के माध्यम से सिंचाई परियोजना को भी धरातल पर लाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक रेखा यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री, नवागत कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के पूर्व युवाओं ने मुख्य मार्ग से डिकोली तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली एवं मंच पर राहुल लोधी का जोरदार स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने पर्यावरण से संबधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री, सीईओ तपस्या परिहार,  जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव राजा, जिला पंचायत सदस्य बकस्वाहा करन सिंह लोधी, बकस्वाहा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी मोती यादव, मंडल अध्यक्ष गिरजा प्रसाद पटैरिया, घुवारा मंडल अध्यक्ष पहलवान सिंह, राजेन्द्र लोधी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं जनसमूह मौजूद रहा।