छतरपुर। छतरपुर जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने ÓÓछतरपुर मारेगा शतकÓÓ की थीम पर वृहद मानव श्रृंखला बनाकर युवाओं द्वारा 17 नवम्बर को मतदान करने का संदेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. की उपस्थिति में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में शनिवार को वोटर्स को प्रेरित करने वॉकाथन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाई गई और नए वोटर्स को पौधा सौंपकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 17 नवम्बर को मतदान करने जाना है, अपना फर्ज निभाना है जिलेवासियों को संदेश दिया गया।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने वोटर्स को प्रेरित करने रंग बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ा। तत्पश्चात् मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नए वोटर्स के साथ में पैदल चलकर शहरवासियों को मतदान करने का संदेश दिया। रैली स्टेडियम प्रांगण से प्रारंभ होकर छत्रसाल चौक, महल रोड से पुलिस लाइन होते हुए स्टेडियम में समाप्त हुई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने जिलेवासियों से अपील की कि 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करें। मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट व्यवस्था को लागू किया गया है। जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में आसानी होगी। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग फ्रेंडली रैंप बनाए गए।  
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती तपस्या परिहार, सीसीएफ संजीव झा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम बलवीर रमन, विश्वविद्यालय के कुल सचिव यशंवत पटेल, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक दिनेश कारपेंटर, एलडीएम रविशंकर सिन्हा एलडीएम, सीएमओ माधुरी शर्मा, सिटी मैनेजर सी.पी. गुप्ता एवं एनएसएस के कार्यकर्ता सहित जिला अधिकारी और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
मतदाताओं ने शपथ ली, निर्भीक होकर करेंगे मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को शपथ दिलाई। मतदाताओं ने शपथ ली कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश, नहीं आएं प्रलोभन में, सही प्रतिनिधि चुनें
छतरपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी है। इसीक्रम में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को छतरपुर शहर के स्टेडियम में आयोजित वॉकाथन के अवसर पर रवि अहिरवार की टीम द्वारा गीत संगीत और अभिनय के साथ मनोरंजक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराईं गई है। मतदान केन्द्रों पर ऐसे मतदाता बिना किसी व्यवधान के आसानी से मतदान कर सकेंगे। इसके साथ ही नुक्कड़ के माध्यम से संदेश दिया गया कि एक वोट भी बहुत कीमती है। सोच समझकर सही प्रतिनिधि को बिना किसी प्रलोभन के वोट करें।