पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
छतरपुर। शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता (शतरंज) का समारोहपूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह रहे जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मनीष रूसिया ने की। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक यशपाल अरोरा चीफ आर्बिटर, अंकुर सिंह ठाकुर सहायक आर्बिटर रहे। इसके अलावा निर्णायक टीम के अन्य सदस्य, संभाग के 31 विद्यालयों के अनुरक्षक शिक्षकगण तथा 95 प्रतिभागी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सर्वप्रथम समापन समारोह के मुख्य अतिथि एएसपी विक्रम सिंह का एनसीसी दल की सलामी द्वारा स्वागत किया गया, तदुपरांत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्राचार्य मनीष रूसिया ने पौधा भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य ने अतिथियों, संभाग के विभिन्न विद्यालयों से पधारे अनुरक्षक शिक्षकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए अपनी पूरी टीम का आभार जताया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत या हार जीवन में महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हम जो जीवन कौशल खेलों के माध्यम से सीखते हैं वह महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि एएसपी विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में मेहनत एवं लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शतरंज के समस्त प्यादों का अपना-अपना महत्व होता है, उसी प्रकार जीवन में प्रत्येक वस्तु का अपना महत्व होता है। हार भी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इससे जीवन में तजुर्बा आता है। उमंग, उत्साह और अनुशासन से खेला गया खेल ही जीत का रास्ता तय करता है। इसके अलावा संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आए अनुरक्षक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। केंद्रीय विद्यालय सिवनी के चंद्रशेखर रंगारी टीजीटी अंग्रेजी ने विद्यालय की उत्कृष्ट प्रबंधन व्यवस्था की प्रशंसा की। वहीं सिंगरौली के छात्र हर्ष कुमार ने विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्यों के उत्तम व्यवहार की प्रशंसा की। समापन समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। अंत में बालक वर्ग शतरंज (अंडर-14, 17 एवं 19) के विजेता प्रतिभागियों को केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग की ओर से मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति-पत्र एवं मैडल तथा मुख्य निर्णायक यशपाल अरोरा एवं उनकी टीम को विद्यालय की ओर से स्मृति-चिन्ह भेंट किए। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद सलीम सिद्दीकी ने सभी का आभार जताया।
प्रतियोगिता में यह रहे विजेता
अंडर-14 बालक वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में रुद्र शुक्ला केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 सतना प्रथम स्थान पर रहे जबकि शौर्य शर्मा केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 सतना द्वितीय एवं संस्कार सक्सेना केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर-17 बालक वर्ग में अर्णव कुमार केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा प्रथम, ठाकुर हृदराज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वन एसटीसी जबलपुर द्वितीय एवं अनुराग पवार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में आदर्श पटेल केंद्रीय विद्यालय दमोह प्रथम, पीयूष भरवा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा द्वितीय और रामनरेश साकेत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रीवा तृतीय स्थान पर रहे।