छतरपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय और परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वाले लोगों विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात संपूर्ण जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर न केवल शराबियों को पकड़ा गया, बल्कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 3 शराबियों को जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है, जबकि ईशानगर, महाराजपुर, भगवां, बड़ामलहरा, जुझारनगर, बमीठा, महाराजपुर औश्र अलीपुरा पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक शराबी को दबोचा है। उक्त शराबियों के पास से अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। इसी तरह नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच करते हुए जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने 3 चालकों तथा नौगांव, गढ़ीमलहरा, भगवां और बक्सवाहा पुलिस ने एक-एक कुल वाहन चालक को पकड़कर उनके वाहनों को जप्त किया। अभियान के तहत वाहनों की जांच भी की गई, जिसमें अपारदर्शी फिल्म का इस्तेमाल करने वाले 19 वाहनों पर चालानी कार्रवाई हुई है, इन वाहनों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 5, महाराजपुर के 4, हरपालपुर, मातगुवां, खजुराहो के दो-दो, कोतवाली, गढ़ीमलहरा, बड़ामलहरा और जुझारनगर का एक-एक चार पहिया वाहन शामिल है। पुलिस विभाग से प्राप्त कार्रवाई के संयुक्त आंकड़े के मुताबिक पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराबी पीते मिले 11 शराबियों को दबोचकर उनके कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब जप्त की है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 लोगों को पकड़कर उनके वाहन जप्त किए हैं और 19 चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है।