छतरपुर। आगामी 4 जून को जिला मुख्यालय पर होने जा रही लोकसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए छतरपुर जिले का पुलिस महकमा तैयार है। रविवार को कलेक्टर संदीप जी आर ने पुलिस लाइन के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें तैयारियों की समीक्षा करने के साथ-साथ उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अगम जैन के अलावा जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि मतगणना परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश के रोकने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, अधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश हेतु निर्धारित विभाग, पद वार आइडेंटी कार्ड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णत: वर्जित रहेंगे। मीडियाकर्मियों को संचार उपकरण और कैमरा मीडिया सेक्टर तक ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना हॉल में प्रवेश के लिए गणना पर्यवेक्षक और सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर तथा चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति एवं ऑब्जर्वर, ड्यूटी में लगे संबंधित शासकीय सेवक तथा उम्मीदवार एवं उनके चुनाव प्रतिनिधि और गणना एजेंट प्रवेश करते समय आईडी कार्ड जरूर प्रदर्शित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए।
इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के जल व आहार की पर्याप्त व्यवस्था तथा सभी के लिए पृथक पृथक स्थान पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।
मतगणना पर गर्मी का प्रभाव इसलिए विशेष तैयारी
इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए पर्याप्त छाया एवं प्राथमिक उपचार, चिकित्सा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। निर्वाचन मतगणना निष्पक्षता के साथ संपन्न होने चाहिए, बहस या विवाद उत्पन्न नहीं होने चाहिए, परिसर के आसपास के क्षेत्र में विवाद के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री ईंट, पत्थर, डंडे एकत्र न हो सामग्री वहां से हटाई जावे। नगर पालिका अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से संबंधित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के द्वारा मतगणना ड्यूटी चार्ट एवं रूट एवं पार्किंग मैप को बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। मुताबिक प्वाइंटों के प्रभारी से आवश्यक बल एवं संसाधनों के बारे में जानकारी लेते हुवे पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया। संचार व्यवस्था सक्रिय रहे इस हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सक्रिय एवं निर्विघ्न यातायात व्यवस्था हेतु रूट एवं डायवर्सन प्लान निर्धारित किए गए।
मतगणना के लिए शहर में बदलेगा ट्रॉफिक रूट
मतगणना के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को निर्विघ्न, सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु यातायात पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित क्षेत्र, वन-वे मार्ग, डायवर्सन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीईओ बंगला तिराहा पन्ना नाका के पास से कॉलेज तिराहा के बीच सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। छोटे 4 पहिया वाहनों को चौबे कॉलोनी मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। कॉलेज तिराहा से मैथिलीशरण गुप्त चौराहा (आरआई बंगला) तक वन वे रहेगा। आरआई बंगला चौराहा से कॉलेज तिराहा एवं छत्रसाल चौक जाने वाले वाहन महल तिराहा होते हुये जायेंगें। इसके अलावा मतगणना के दौरान आकाशवाणी चौराहा-छत्रसाल चौराहा-पन्ना नाका-रेलवे स्टेशन-रुद्राक्ष होटल तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पन्ना रोड एवं राजनगर रोड बाया विक्रमपुर से बस स्टैंड की ओर आने-जाने वाले वाहन महोबा अंडरब्रिज बाईपास होते हुवे आवागमन करेंगे। सागर एवं नौगांव रोड से पन्ना जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड- महोबा अन्डरब्रिज होते हुवे फोरलेन हाईवे से जायेंगे तथा पन्ना की ओर से सागर, बस स्टैंड तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन महोबा अन्डर ब्रिज से बस स्टैंड होते हुवे जायेंगे।
पार्किंग के लिए यहां की गई व्यवस्था
महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय परिसर में लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवारों के एजेंट, प्रतिनिधि के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है, जबकि निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी अपने वाहनों की पार्किंग महाराजा कॉलेज परिसर में करेंगे। लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवार एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हॉकी ग्राउंड में रहेगी। वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था मेला ग्राउंड में की गई है।