पुलिस और एनसीसी ने कारगिल के शहीदों को किया नमन
छतरपुर। वर्ष 1999 में 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में भारत को जीत मिलने के बाद यह दिन हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन बन गया था और आज भी पूरे भारत वर्ष में 26 जुलाई का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऑपरेशन विजय की 25वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को छतरपुर की पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। वहीं महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। एनसीसी छतरपुर के सीओ कर्नल विनय सिंह चौहान द्वारा आयोजित किए गए उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छतरपुर रेंज के डीआईजी ललित शाक्यवार रहे। जिसमें एडीएम कर्नल योगेश कुमार गांधी, सूबेदार मेजर बलविंदर सिंह, सूबेदार सत्यप्रकाश, एनसीसी कैडेट्स, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा सहित छतरपुर का पुलिस बल शामिल हुआ।