छतरपुर। गत 18 मार्च 2024 को शहर में हुई देह व्यापारी की एक सनसनीखेज घटना में शामिल महिला अपराधी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में शामिल एक अन्य महिला सहित चार आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि 18 मार्च 2024 की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के पैर में गोली लगने की घटना सामने आई थी। जिला अस्पताल में जब पुलिस ने बालिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि बड़ामलहरा क्षेत्र के शातिर अपराधी मंजू पटैरिया द्वारा उसे गोली मारी गई है। नाबालिग बालिका को उपचार के बाद विधिवत वन स्टाप सेंटर छतरपुर ले जाया गया, जहां काउंसलिंग के दौरान नाबालिग बालिका ने बताया कि वह मूलत: उत्तरप्रदेश के एक शहर की रहने वाली है। छतरपुर निवासी संतोषी तिवारी नामक महिला से उसका परिचय था, जिसने उसे स्कूटी दिलाने का प्रलोभन देकर छतरपुर बुलाया था। छतरपुर आने के बाद संतोषी तिवारी ने अपने साथी हरि सिंह, रक्कू उर्फ राकेश गोस्वामी, मंजू पटैरिया और रेखा बंगालिन की मदद से उसे बंधक बना लिया और गलत काम करने के लिए विवश किया गया। 18 मार्च को किसी बात को लेकर मंजू पटैरिया ने उसके ऊपर गोली चला दी थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था। लड़की के कथन लेने के बाद महिला थाना में सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया, साथ ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। मामले के पुरुष अपराधी हरि सिंह, रक्कू उर्फ राकेश, मंजू पटैरिया और मुख्य आरोपी संतोषी तिवारी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सह आरोपी रेखा बंगालिन को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री ने बीते रोज अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। रेखा बंगालिन के द्वारा उक्त कुकृत्य में शामिल होना स्वीकार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।