हत्या का प्रयास करने वाले बॉबी राजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छतरपुर। दिनांक 24 मई 2024 को ग्राम हमा रिक्शा पुरवा रोड पर घायल व्यक्ति विक्रम सिंह ग्राम कलानी की आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था। चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर थाना ओरछा रोड में हत्या का प्रयास एवं अन्य संबंधित धाराओं में नामजद आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 7 हजार रूपए के इनाम की उद्घोषणा की थी। पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना के मुख्य आरोपी डग्गी राजा उर्फ लव प्रताप सिंह व उसके भाई रजऊ राजा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध 32 बोर का देशी तमंचा जप्त किया गया था। आरोपियों द्वारा पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या के प्रयास की घटना कारित करना स्वीकार किया गया था। हत्या के प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपी बॉबी राजा उर्फ़ राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। जिसे न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
उक्त घटना से जुड़े पूर्व से गिरफ्तार मुख्य आरोपी आदतन अपराधी डग्गी राजा उर्फ़ लव प्रताप सिंह के विरुद्ध वर्ष 2013 से मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध शराब व अवैध हथियार जैसे कुल 15 अपराध दर्ज हैं। डग्गी राजा के भाई रजऊ राजा के विरुद्ध थाना गढ़ी मलहरा में 4 अपराध दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी बॉबी राजा उर्फ़ राघवेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट अवैध हथियार हत्या का प्रयास जैसे 7 अपराध दर्ज हैं।
संपूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव, सउनि भान सिंह घोष, प्र.आर. तरुण विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, आर. राजेश यादव, गुलाब खान, रज्जन लोधी, सत्यम मिश्रा आदि की अहम भूमिका रही।