लवकुशनगर। माह जून में फरियादी निवासी ज्योराहा की समर्सिबल मोटर, बैट्रियां एंव लोहे का पाईप चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना जुझारनगर में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 के अंतर्गत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी चोर की तलाश की जा रही थी। थाना जुझारनगर पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2024 को समर्सिबल मोटर, बैट्रियां एंव लोहे का पाईप चोरी के संदेही पुष्पेन्द्र यादव पिता बब्बू यादव निवासी ज्योराहा से पूछताछ की गई । आरोपी द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार किया गया एवं आरोपी पुष्पेन्द्र यादव पिता बब्बू यादव निवासी ज्योराहा से चोरी हुई समर्सिबल मोटर बरामद कर जेल भेजा गया था व चोरी की घटना से जुड़े आरोपी नीरज यादव पिता चन्द्रपाल यादव को आज गिरफ्तार किया गया।
इसी माह फरियादी निवासी ग्राम टिकरी की समर्सिबल मोटर चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना जुझारनगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के अंतर्गत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। चोर की तलाश की जा रही थी। थाना जुझारनगर पुलिस द्वारा समर्सिबल मोटर चोरी के संदेही आनंद उर्फ अन्नू सिंह श्रीवास एंव अभिषेक श्रीवास निवासी ग्राम टिकरी से पूछताछ की गई । आनंद उर्फ अन्नू सिंह पिता द्रगपाल सिंह श्रीवास एंव अभिषेक पिता भगवानदास श्रीवास निवासी ग्राम टिकरी द्वारा समर्सिबल चोरी की घटना को स्वीकार किया गया। सबमर्सिबल मोटर जप्त की गई।
अभियुक्तगण से दोनों उक्त प्रकरणों में चोरी हुए 02 समर्सिबल मोटर एंव बैट्री कीमती करीब 60000 रुपये की जप्त की गई। पूर्व में पृथक पृथक चोरी के एक प्रकरण के आरोपी पुष्पेंद्र यादव को जेल भेजा जा चुका था। तीन अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है। शेष संपत्ति एवं संबंधित आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुझारनगर उ.नि. राजेन्द्र सिंह, प्रआर. उस्मान खान, आर. राममूर्ति जुलानिया,रामवीर सिंह, विपिन कुमार,अनिल छारी अन्य समस्त थाना जुझारनगर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।