पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
छतरपुर। थाना अलीपुरा पुलिस को देहात भ्रमण के दौरान क्षेत्र में दहशत फैला रहे व्यक्तियों की सूचना प्राप्त हुई। बड़ागांव तिगेला के पास एक संदेही मिला, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसकी घेराबंदी कर तलाशी ली गई, आरोपी के पास एक 315 बोर का कट्टा एवं एक कारतूस जप्त किया गया पूछताछ में आरोपी पुष्पेंद्र कुशवाहा निवासी ग्राम जोरन का होना बताया। उक्त आरोपी द्वारा फेसबुक स्टोरी स्टेटस में अवैध हथियार संबंधी वीडियो शेयर किया गया था। वहीं ग्राम देवथा तिगेला पर एक अन्य संदेही मिला, तलाशी लेने पर एक 315 बोर का अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त किया गया पूछताछ पर नाम मुन्ना कुशवाहा निवासी ग्राम जोरन बताया।
उक्त दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार एवं कारतूस जप्त कर अभिरक्षा में लेकर थाना अलीपुरा में आयुध अधिनियम के तहत उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी पुष्पेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध अवैध हथियार एवं मुन्ना कुशवाहा के विरुद्ध मारपीट का अपराध पूर्व से दर्ज हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक डीडी शाक्य, प्रधान आरक्षक आरक्षक हनुमानदीन, आरक्षक रामदास, अरविंद कुमार, अरविंद अहिरवार की भूमिका रही।