पुलिस ने दो तस्करों को अवैध शराब सहित किया गिराफ्तार
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में चौकी घुवारा को 18 मई 24 की रात्रि के समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्प्लेंडर मोटर साइकिल वाहन में अवैध शराब विक्रय करने हेतु बड़ामलहरा तरफ से घुवारा तरफ जा रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी घुवारा प्रमोद रोहित द्वारा टीम बनाकर उक्त गाड़ी की घेराबंदी कर दो आरोपियों को मय अवैध शराब के पकड़ा जो स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सफेद बोरी में 6 पेटी (300 क्वाटर) देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा 54 लीटर कीमती करीबन 24 हजार रुपए की जब्त की गई है। अवैध शराब ले जा रहे आरोपियों ने अपने नाम अजय उर्फ मोंटी राजा नि.शाहगढ़ सागर एवं नंदलाल अहिरवार निवासी भगवा बताए। आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) अंतर्गत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रमोद रोहित चौकी प्रभारी घुवारा, स.उ.नि. धनीराम तिवारी, आर. राजेश, बीरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, रूपेश सोनी की भूमिका रही।