पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
छतरपुर। दिनांक 24 अक्टूबर की दोपहर न्यायालय के बाहर दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट संबंधी फरियादी पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था, मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। आरोपी मारपीट कर फरार हो गए थे जिनकी तलाश थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही थी।
थाना कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपी आनंद तिवारी पिता द्वारका तिवारी, आयुष उर्फ जीतू तिवारी पिता आनंद तिवारी निवासी सटई रोड छतरपुर को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम की भूमिका रही।