आपस में झगड़ा कर रहे आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
छतरपुर। रविवार की दोपहर में गढ़ीमलहरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के एक स्थान पर आपस में झगड़ा कर रहे आधा दर्जन युवकों को पकड़ा गया था, जिनमें से एक युवक के पास पुलिस को अवैध कट्टा मिला है और एक अन्य युवक के पास वन्य जीव। वन्य जीव को पुलिस ने वन विभाग के हवाले करते हुए पकड़े गए युवकों में से 5 को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में पेश किया गया, जबकि हथियार रखने वाले युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर सूचना मिली थी कि ग्राम लहर के एक खेत में आधा दर्जन युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं, जिनमें से एक के पास अवैध हथियार भी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे युवकों को हिरासत में लिया गया। युवकों ने अपने नाम फूल सिंह चौहान निवासी ग्राम गोहानी, मनीष मिश्रा निवासी ग्राम गहबरा, पवन दुबे निवासी ग्राम लहर तीनों जिला-छतरपुर, अशोक तिवारी निवासी ग्राम चितारा, अलखनाथ सपेरा निवासी ग्राम आलमखेड़ा दोनों जिला-बांदा और मिथुन पाल निवासी सुभाष नगर मोहल्ला जिला-महोबा उत्तरप्रदेश बताए। उक्त युवकों की तलाशी लेने पर फूल सिंह चौहान के पास 315 बोर का देशी कट्टा, कारतूस मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि फूल सिंह छतरपुर जिले का आदतन अपराधी है, उसके विरुद्ध वर्ष 2001 से दुष्कर्म, अपहरण, छेड़छाड़, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, मारपीट जैसे 8 तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के 10 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा अलखनाथ सपेरा की तलाशी लेने पर उसके पास एक काला सर्प मिला है, जिसे वन विभाग को सौंपा गया है। श्री सिंह ने बताया कि फूल सिंह के विरुद्ध पृथक से अवैध हथियार का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि अन्य 5 को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक अजीत टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार, जनक सिंह, शैलेंद्र सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।