छतरपुर। दिनांक 20 जून को थाना गढ़ी मलहरा क्षेत्र के ग्राम गुरसारी में विवाद व मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पीडि़त को गांव के लोगों द्वारा गंभीर चोटे पहुंचाकर हत्या करने का प्रयास किया गया था। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर थाना गढ़ी मलहरा में मारपीट, हत्या का प्रयास एवं जान से मारने संबंधी धाराओं में नामजद आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी गढ़ीमलहरा धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास से संबंधित पांच हजार के इनामी दो आरोपी गजराज यादव एवं चरण यादव निवासी ग्राम गुरसारी थाना गढ़ी मलहरा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों को न्यायालय पेशकर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ीमलहरा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह उप निरीक्षक अजीत टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, जनक सिंह, प्रदीप तिवारी, आरक्षक दशरथ की मुख्य भूमिका रही।