अन्तर्राज्यीय चोर को छत्तीसगढ़ से पकड़ लाई पुलिस
छतरपुर। वर्ष 2023 में कुछ बदमाशों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी की डिग्गी से नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरु की थी। विवेचना में पुलिस को ज्ञात हुआ कि अनीश पुत्र शिवबालक करवल उम्र 21 साल निवासी राजगढ़ जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश और विजय सिंह नट उम्र 40 साल निवासी विजयनगर थाना कापू जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस की एक टीम ने विजय सिंह नट को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है आरोपी अनीश करवल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि उनके अन्य साथियों की तलाश अभी भी जारी है। थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि विजय सिंह नट के पास से चोरी गई राशि भी जप्त की गई है।