फायरिंग करने वाले इनामी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
छतरपुर। दिनांक 16 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रकाश रेस्टोरेंट के पास फायरिंग संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। फरियादी पीडि़त मोहम्मद हुसैन निवासी विश्वनाथ कॉलोनी की जान से मारने की नियत से गोली चलाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत 3 नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार के इनाम की घोषणा की थी।
थाना कोतवाली पुलिस ने घटना के चौथे दिन गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सनी उर्फ संजय उर्फ सफी खान पिता गनी खान निवासी बगराजन माता के पास छतरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में प्रयुक्त कार हुंडई क्रेटा जप्त की गई थी।
उक्त प्रकरण के दो शेष फरार आरोपी इम्तियाज मंसूरी निवासी बर्फ की फैक्ट्री के पास क्रिश्चियन स्कूल के पीछे छतरपुर, आदिल अली निवासी महल तिराहा छतरपुर को आज गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी आदिल के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार देसी कट्टा जप्त किया गया है।
उक्त घटना से जुड़े तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। पूर्व में गिरफ्तार आदतन अपराधी सनी उर्फ संजय उर्फ सफी खान के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, जुआ एक्ट, अवैध हथियार जैसे 15 अपराध, आदिल अली पर मारपीट के 4 अपराध एवं इम्तियाज मंसूरी पर मारपीट अवैध हथियार जैसे 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह तोमर, अजय गुप्ता, संजय अहिरवार, पवन सोनी एवं आरक्षक हेमंत, गोलू सोलंकी, विकास खरे, कृपेन्द्र घोष व थाना कोतवाली पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।