छतरपुर। चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौन चुकी पुलिस द्वारा क्षेत्र के मुकुंदपुर तिराहे के समीप कट्टा लिए घूम रहे युवक को पकड़ा गया है। बताया गया है कि उक्त युवक 315 बोर का देशी कट्टा तथा जिंदा कारतूस लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिली वैसे ही पुलिस संबंधित स्थान पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। युवकी की उम्र करीब 34 वर्ष बताई गई और वह ग्राम बछौन का रहने वाला है। उसके विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायलय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में बछौन चौकी प्रभारी सोहन सैयाम, आरक्षक रामवीर एवं मोनू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गढ़ीमलहरा पुलिस ने इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार
चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा फरार आरोपियों, गिरफ्तार वारंटी, स्थाई वारंटी और इनामी बदमाशों की  गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रविवार को गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से फरारा चल रहे 3 के इनामी वारंटी निवासी वार्ड क्रमांक 9 गढ़ीमलहरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। फरार वारंटी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम उद्घोषित किया था। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक एमके मिश्रा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक काशी, प्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।