लापता लड़की को महाराष्ट्र से ढूंढ़ लाई पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत बमनौरा थाना क्षेत्र से लापता हुई एक लड़की को पुलिस महाराष्ट्र से खोज लाई है। दस्तावेजी कार्यवाही के उपरांत पुलिस ने लड़की को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचा दिया है। बताया गया है कि उक्त लड़की को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ महाराष्ट्र के पुणे जिला अंतर्गत आने वाले राजणगाँव शहर ले गया था।
30 दिसंबर को परिजनों ने इस आशय की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद बमनौरा थाना प्रभारी मनोज गोयल ने विवेचना की और लड़की को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2)(एन), 366, 450 ता.हि. व 5/6 पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा सहायक उप निरीक्षक सुनील सिंह, आरक्षक राजीव, विनीत जैन, महिला आरक्षक खुशबू गोस्वामी, रचना रावत, आरक्षक शिवम कुम्हार, शिवम घोष, लोकेन्द्र रावत सहित प्रधान आरक्षक संदीप तोमर सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।
24 घंटे में पुलिस ने चोर को पकड़ा, माल जप्त
बमनौरा थाना प्रभारी मनोज गोयल ने बताया कि बमनौरा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति दो माह पहले मजदूरी करने के लिए दिल्ली गया था। 2 फरवरी को जब वापिस अपने घर लौटा तो उसके घर के भीतर रखे संदूक का ताला टूटा मिला और संदूक में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। पीडि़त ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटे में चोरी के संदेही को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल कीमत करीब 80 हजार रुपए भी बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया और यहां से जेल भेज दिया गया।