छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 25 की नूरानी कॉलोनी निवासी परिवार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि गत रोज पड़ोसी जिले पन्ना के सलेहा थाना की पुलिस ने बिना किसी कारण के घर में घुसकर तलाशी ली और घर में रखी 10 से 12 हजार रुपए की नगदी गायब कर दी। पीडि़त परिवार ने एसपी को आवेदन देकर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराने और संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
आवेदन देने आए गुलाम मुस्तफा उर्फ कल्लू ने बताया कि वह महोबा रोड स्थित मछली मण्डी में दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी दुकान पर था तथा उसकी पत्नि, पुत्री एवं पुत्र घर में थे, तभी आधा दर्जन पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। पुलिसकर्मियों का कहना था कि वे पन्ना जिले के सलेहा थाने से आए हैं और घर की तलाशी लेना है। जब घर के सदस्यों ने कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने कारण नहीं बताया और जबरन घर में घुसकर पूरा सामान तितर-बितर कर दिया। बाद में बिना कुछ जानकारी दिए पुलिसकर्मी घर से चले गए। गुलाम मुस्तफा का आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद जब उसकी पत्नी ने अलमारी को देखा तो उसमें रखी 10 से 12 हजार की नगदी गायब थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर गुलाम मुस्तफा ने उक्त कार्यवाही को अमानवीय और गैरकानूनी बताया तथा संबंधित पुलिसकर्मियों की पहचान कराकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।