छतरपुर। पिछले दिनों एसपी और चौक बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के बीच हुए जनसंवाद कार्यक्रम में अतिक्रमण को मुख्य मुद्दा बताया गया था। इसी के चलते शुक्रवार को नगर पालिका एवं कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यापारियों को समझाइश देकर सड़क पर रखे उनके सामान को अंदर करवाया।
सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को व्यस्ततम इलाके बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या बताई गई थी जिसे एसपी द्वारा गंभीरता से लिया गया था। इसी के चलते शुक्रवार को नपा एवं पुलिस टीम द्वारा चौक बाजार, गल्लामण्डी, रामगली बजरिया एवं गोवर्धन टॉकीज तक भ्रमण करते हुए व्यापारियों को समझाइश दी गई वे सड़कों पर अतिक्रमण न कर अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें अन्यथा की स्थिति में चालानी कार्यवाही की जाएगी। वहीं बजरिया में कई व्यापारियों ने नगर पालिका की टीम पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने के आरोप भी लगाए। उनका कहना  है कि नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही की जाती है।