छतरपुर। समाज में रक्तदान का महत्व एवं संदेश देने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में पुलिस स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नवाचार के अंतर्गत पुलिस विभाग के रक्तांजली ग्रुप एवं सहयोगी रक्तवीर सेवा दल के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। नगर  पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, एड.डी.पी.ओ. कृष्णकांत गौतम, पुलिस लाइन आर.आई.पूर्णिमा मिश्रा, भूपेंद्र अहिरवार, आदेश जैन, नृपेंद्र सिंह, मुकेश अहिरवार, महेश साहू, वीरेन्द्र कुमार, दीपक सिसोदिया, महेंद्र नंदनवार, महेश चतुर्वेदी, दशरथ सिंह, पंकज तिवारी, विकास सोलंकी, बृजेंद्र चाचोडिय़ा, दिव्यांशु नामदेव, धर्मेंद्र पटेल, उमेश स्नेही ने रक्तदान किया। इसमें खास बात यह रही कि 100 किमी दूर से किशनगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने आकर रक्तदान कर शिविर का समापन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के हांथ में प्लास्टर होने पर भी उन्होंने उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया। अस्पताल प्रशासन से सिविल सर्जन जी.एल.अहिरवार,ब्लड बैंक अधिकारी श्वेता गर्ग, नीरज खरे, हिमांशु एवं सेवा दल के हाशिम चौधरी, अभिदीप सुहाने, प्रकाश, नीलम पांडेय, शिवानी सिंह परिहार उपस्थित रहीं।