पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास
छतरपुर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति, सुरक्षा, एवं कानून व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान पुलिस की 5 पार्टियां बनाई गईं, जिसमें अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी और रिजर्व पार्टी शामिल थी। बलवाइयों द्वारा नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बलवा ड्रिल में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही तथा बलवा ड्रिल के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही बलवा ड्रिल अभ्यास करते समय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा की गई त्रुटियों तथा समस्याओं के बारे में उन्होंने समझाइश भी दी। बलवा परेड में सीएसपी अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, सूबेदार प्रभा सिलावट सहित समस्त थाना, चौकी प्रभारी सहित लगभग 150 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।