जुए के फड़ पर पुलिस ने दी दबिश, 4 जुआरी पकड़े
लवकुशनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर रोड पर बीती रात पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान दो आदतन अपराधियों सहित 4 जुआरियों को पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस को जुआरियों के पास नगदी और ताश की गड्डी मिली जिसे जब्त कर लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सेन ने बताया कि रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान करीब 1 बजे प्रतापपुरा रोड पर आईटीआई कॉलेज के सामने कुछ लोग दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस टीम गोपनीय तरीके से उनके पास पहुंची। पास जाने पर ज्ञात हुआ कि उक्त लोग स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 32 हजार 100 रुपये की नगदी और ताश की गड्डी जब्त की। पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम पप्पू उर्फ आशिक पुत्र बसीर मोहम्मद, जीतू पुत्र रामआसरे दोनों निवासी लवकुशनगर, सोहन सिंह पुत्र गजराज सिंह ठाकुर निवासी ग्राम सिजई और लोकेंद्र सिंह पुत्र मीरा सिंह ठाकुर निवासी मुड़ेरी बताए। थाना प्रभारी ने बताया कि पप्पू उर्फ आशिक खान क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध अवैध शराब, मारपीट, अवैध हथियार, जुआ के 4 अपराध एवं लोकेंद्र सिंह के विरुद्ध अवैध शराब संबंधी अपराध पूर्व से दर्ज हैं। उक्त सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई है।