ईशानगर में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
छतरपुर। गुरूवार को थाना ईशानगर क्षेत्र के रामपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मृत शरीर की सूचना प्राप्त हुई थी। थाना ईशानगर पुलिस मौके पर पहुंची, शव की शिनाख्तगी मृतक गणेश कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर की पत्नी द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र हत्या का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। शुक्रवार को एएसपी विक्रम सिंह ने पुलिस कंट्रोल में हत्या का खुलासा किया है।
थाना प्रभारी ईशानगर उप निरीक्षक किशोर पटेल एवं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं संबंधित स्थान का बारीकी से निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक की पत्नी के कथनों, एकत्रित भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार थाना ईशानगर में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
विवेचना के दौरान एकत्रित साक्ष्य अनुसार हत्या की घटना में सम्मिलित मृतक के साढ़ू सोनू उर्फ हरिश्चंद्र कुशवाहा निवासी सनसिटी के पास छतरपुर को अभिरक्षा में लिया गया। संदेही ने डंडे से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया, हत्या का कारण मृतक की पत्नी जो उसकी साली है, की इच्छा के बगैर एक तरफा संपर्क बनाना चाहता था, इस बात का मृतक की पत्नी द्वारा विरोध भी किया गया था। पति उसमें आड़े आ रहा था, इस कारण से आरोपी सोनू उर्फ हरिश्चंद्र कुशवाहा ने अपने साथी संतोष उर्फ संतु रजक के साथ मिलकर मृतक गणेश कुशवाहा की हत्या की थी। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा व मोटरसाइकिल बॉक्सर जप्त की गई। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ईशानगर उप निरी किशोर पटेल, थाना प्रभारी सटई उपनिरीक्षक दीपक यादव, चौकी प्रभारी पड़रिया उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, सहायक उप निरीक्षक बीडी राजपूत, प्र आर रतिराम, संतोष अहिरवार, जगवेन्द्र सिंह, आर सतीश यादव, आबिद, नरेंद्र प्रजापति, अनूप यादव व साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।