पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब

छतरपुर। बीती रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है। बताया गया है कि शराब तस्कर एक लग्जरी कार में शराब भरकर ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कॉर्पियो कार में शराब भरकर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही संबंधित कार को राजनगर बाईपास पर बगराजन मंदिर के समीप पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर कार में शराब देशी और विदेशी शराब की कुल 23 पेटियां पाई गईं। चालक से शराब परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, जो कि उसके पास नहीं थे। इसके बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उसकी कार और 23 पेटी शराब को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त शराब की कीमत सवा लाख रुपए के आसपास है, जबकि कार की कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपए है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम नीरज शिवहरे निवासी बरट थाना नौगांव बताया है।