थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों को किया जागरुक
छतरपुर। विद्यालयीन बच्चों को अपराधों के प्रति जागरुक करने की मंशा से शनिवार को जिला मुख्यालय के पन्ना रोड पर स्थित सन्मति विद्या मंदिर स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य मेहमान सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे रहे। कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने बच्चों से अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बच्चों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्री चौबे ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि यदि आपके साथ अथवा आपके आसपास किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि संचालित होती है या फिर आपके परिचित का कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर-वीडियो डालता है तो तुरंत पुलिस तक जानकारी पहुंचाएं। पुलिस आपकी पहचान को गोपनीय रखते हुए कार्रवाई करेगी। कार्यक्रम के दौरान इंग्लिश स्पीच टॉपिक की डिबेट में उत्तीर्ण बच्चों को थाना प्रभारी वाल्मीकि ने पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं स्कूल की डायरेक्टर ने थाना प्रभारी को सम्मानित करते हुए उनकी कार्यशैली को सराहा।