छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पुलिस कंट्रोल रूम में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि विगत रात्रि थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड क्रमांक 2 में एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदेही को पकड़कर उसकी तलाशी ली। संदेही के पास से एक अवैध कट्टा जब्त किया गया। थाना कोतवाली में आरोपी बृजेंद्र कुशवाहा पिता रजौली कुशवाहा निवासी शंकर कॉलोनी मोहल्ला ग्राम बन्ने बुजुर्ग थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त से बारीकी से पूछताछ की गई। आरोपी जिला टीकमगढ़ पलेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह अपने ग्राम बन्ने बुजुर्ग में खेत में बने टपरे में अवैध हथियार की फैक्ट्री का संचालन करना स्वीकार किया। अवैध हथियार निर्माण करने पश्चात विक्रय का काम भी करता है।
श्री जैन ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने विधिवत अभियुक्त के ग्राम में खेत में जाकर छापामार कार्रवाई की, दो सक्रिय देशी कट्टा, एक 12 बोर अद्धी, एक 12 बोर अधबनी बंदूक, अवैध निर्माण करने वाली सामग्री धुकनी भट्टी गर्म करने वाली, ड्रिल मशीन, 2 अधबने लोहे के चेंबर, दो बैरल लोहे की, 5 बेंत में लगने वाली लकड़ी की प्लेट, 4 नग लोहे की पट्टी, एक रेती एक आरी फ्रेम एवं ब्लेड बरामद की गई। अभियुक्त पूर्व से अवैध हथियार एवं अवैध हथियार फैक्ट्री संचालन का आरोपी है, अभियुक्त द्वारा जिला छतरपुर के अन्य लोगों को अवैध हथियार बेचना बताया, जिनकी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, शैलेंद्र सिंह, आरक्षक नरेश, नित्य प्रकाश, कपेन्द्र, संदीप एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।