पुलिस टीम ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, तीन मोबाइल जप्त
छतरपुर। पुलिस के द्वारा निरंतर चोरी, लूट की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। चोरी के प्रयोजन से घूम रहे संदिग्धों का पता लगाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। सिविल लाइन पुलिस को कुछ मोबाइलों को बेंचने की सूचना प्राप्त हुई।
अवैध तरीके से विक्रय करने वाला मोबाइल विक्रेता प्रभाकर आदिवासी पिता घनश्याम आदिवासी उम्र 36 साल ग्राम चन्दपुरा के व्यक्ति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ पर बताया कि कई माह से छतरपुर जिला एवं आसपास के थाना क्षेत्रान्तर्गत कई स्थानों पर अपने साथी कलेक्टर आदिवासी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी प्रभाकर आदिवासी से एक दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी किये जाने की जानकारी मिली, जिसमें थाना सिविल लाइन क्षेत्र, थाना कोतवाली, बिजावर, मातगुंवा एवं अन्य थाना क्षेत्र से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया गया। सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी का सहयोग करने वाले की तलाश एवं आरोपी से मिले शेष मोबाइलों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तार किये गये आरोपी प्रभाकर आदिवासी के विरूद्ध पूर्व से मारपीट, गाली गलौच, तोडफोड जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक बाल्मीक चौबे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक किशोर पटेल, प्रआर राजू वर्मा, जयवेदी, बसंत, उमेश तिवारी, कृष्ण बल्लभ, आर. हरेन्द, अमन सायबर सेल से किशोर रैकवार, विजय, धर्मराज की भूमिका रही।