छतरपुर। अयोध्याजी में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सभी जगह अत्यंत उत्साह है, जिले के रामपुर हाईस्कूल में भी विद्यार्थियों में 22 जनवरी को लेकर खासा उत्साह है। जब भगवान श्री राम अयोध्या की भव्य मंदिर में बाल स्वरूप में विराजमान होंगे। शनिवार 20 जनवरी से ही स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अनेक गतिविधियों प्रारंभ कर दी है जो पूरे सप्ताह चलेंगी, सबसे पहले तो पूरे परिसर को साफ सुथरा किया गया। इसके बाद छात्राओं ने भगवान राम को समर्पित आकर्षक रंगोलियां सजाई, पूरे परिसर को रोशनी से जगमग किया गया, सैकड़ो दीप जलाए गए, भगवान राम के भजन गाए गए।
प्राचार्य लखन लाल असाटी सहित वरिष्ठ शिक्षक राजीव रमन पटेरिया, अभय कुमार जैन, कृष्ण कुमार तिवारी, शरद कुमार नामदेव, सुरेश कुमार अहिरवार, ज्योति व्यास, कुंवर सिंह केवट के साथ सभी विद्यार्थियों ने आयोजन में सहभागिता की,   मानसी यादव , प्रिंसी यादव, रुचि खातून, खुशी खातून, अमृता विश्वकर्मा, बबली रैकवार, लक्ष्मी अहिरवार, महक अहिरवार द्वारा रंगोली सजाई गई, रोशनी कुशवाहा,नैना अहिरवार, संतोष रैकवार, अर्चना कुशवाहा, फूला प्रजापति, खुशी पटेरिया, निशा हरिजन, पूजा रैकवार, शिवानी कुशवाहा ने भगवान श्री राम को समर्पित भावपूर्ण भजन सुनाए।
अवधेश खंगार, अमित खंगार, नरेश यादव, राजेंद्र साहू, सुनील कुशवाहा, लालू अहिरवार, अंकेश विश्वकर्मा, संतोष कुशवाहा, विशाल अहिरवार, सतीश कुशवाहा, दीपेंद्र यादव, नीरज यादव, सुखलाल कुशवाहा, दीपेंद्र कुशवाहा, शिवम अहिरवार, जीवन हरिजन आदि छात्रों ने पूरे परिसर में स्वच्छता पर्यावरण और बागवानी में सहभागिता की।