राज्यमंत्री और कलेक्टर ने गौरिहार स्टेडियम का किया निरीक्षण
छतरपुर। जिले के गौरिहार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों के लिए वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने कलेक्टर पार्थ जैसवाल के साथ शनिवार को गौरिहार स्टेडियम और नजदीकी तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर कौशल सिंह, लवकुशनगर एसडीएम राकेश शुक्ला, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राज्यमंत्री और कलेक्टर ने स्टेडियम ग्राउंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पास के तालाब की स्थिति का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध और सुचारु रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।