नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारियां जोरों पर

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, 5 सेंटरों पर होगी परीक्षा
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने आगामी 4 मई 2025 को होने वाली नीट (यूजी) 2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। जिले में कुल 5 सेंटरों पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 4 सेंटर छतरपुर और 1 नौगांव में स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी, मेडिकल सुविधा, और अभिभावकों के लिए टेंट व छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, शारीरिक रूप से अक्षम (फिजिकल हैंडीकैप्ड) उम्मीदवारों के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रश्नपत्रों को सेंटर तक पहुंचाने के लिए एग्जाम सुपरिटेंडेंट निजी वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे; इसके लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के वाहन का प्रयोग होगा। सिटी कॉर्डिनेटर को प्रश्नपत्रों के लिए स्ट्रांग रूम तैयार करने और पुलिस निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रत्येक सेंटर पर प्रशासन और पुलिस का एक-एक नोडल अधिकारी तैनात रहेगा, जो सिटी कॉर्डिनेटर के साथ समन्वय बनाए रखेगा।
गर्मी के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था
कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए सभी सेंटरों पर पेयजल की व्यवस्था करने, अभिभावकों के लिए टेंट लगाकर छाया उपलब्ध कराने, और शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए व्हीलचेयर व सुगम पहुंच मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को प्रत्येक सेंटर पर मेडिकल टीम तैनात करने को कहा गया। साथ ही, एमपीईबी को परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां दो सेंटर हैं।
कंट्रोल रूम का हुआ गठन
नीट (यूजी) 2025 परीक्षा के लिए अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति (मो. 7415648384) को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मनोज उपाध्याय (मो. 9407060227) को शिकायतों के समन्वय और राघवेंद्र सिंह (मो. 9993935669) को शिकायतों की नस्ती संधारण का दायित्व सौंपा गया है। कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओं को तत्काल नोडल अधिकारी और संबंधित विभागों के साथ साझा किया जाएगा।