छतरपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल, कार्यालय परिवहन आयुक्त ग्वालियर से जारी पत्र के पालन में छतरपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम 1 जनवरी से 31 जनवरी तक, सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं।
शुक्रवार को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल, पुलिस लाइन छतरपुर में नेहरू युवा केंद्र एवं यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक वार्डन के नए 25 सदस्यीय बैच की सड़क सुरक्षा के सप्ताहिक प्रशिक्षण सत्र का पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शुभारंभ किया। उन्होंने सभी सम्मिलित सदस्यों से परिचय लेकर यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रथम दिवस यातायात प्रशिक्षण, द्वितीय दिवस गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हेतु यातायात व्यवस्था में सहयोग, तृतीय दिवस आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, चतुर्थ दिवस छतरपुर नगर में बाइक रैली के माध्यम से जन जागरूकता, पंचम दिवस यातायात प्रशिक्षण, षष्ठम दिवस फील्ड तैनाती और सप्तम दिवस पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र उपनिदेशक अरविंद सिंह यादव, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेंद्र कोस्ठा, जन आक्रोश मिशन के अध्यक्ष श्रीमान सिंह एवं सचिव एडवोकेट आनंद शर्मा, ट्रैफिक वार्डन कमांडर आकाश गौतम एवं ट्रैफिक वार्डन के नए बैच के 25 सदस्य उपस्थित रहे।