ई रिक्शा वाहनों में निर्धारित पीले एवं हरे रंग के स्टीकर किए गए चस्पा
छतरपुर। जिले में यातायात व्यवस्था की सक्रियता एवं दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात पुलिस द्वारा निरंतर यातायात अभियान चलाया जा रहा है साथ ही यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में चलने वाले यात्री वाहन जैसे ऑटो, ई रिक्शा संबंधित वाहनों पर सीरियल नंबर निर्धारित किए गए हैं। छतरपुर नगर में चलने वाले वाहनों पर पीले रंग तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले वाहनों में हरे रंग के स्टीकर निर्धारित किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा दिनांक 19 जून 24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नजदीक स्थान पर एकत्रित किये गए नगर के समस्त मार्गो के ऑटो वाहन पर मार्गो के अनुसार निर्धारित सीरियल नंबर वाहनों पर चस्पा किए गए थे साथ ही यातायात पुलिस को जिले के सभी मार्गों में संचालित यात्री वाहनों पर मार्गों एवं क्षेत्र के अनुसार निर्धारित सीरियल नंबर चस्पा हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा छतरपुर नगर के साथ-साथ जिले के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामों से जुड़े मार्गो में संचालित यात्री वाहनों पर भी निर्धारित सीरियल नंबर चस्पा किये जा रहे हैं।
आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह द्वारा बस स्टैंड परिसर में थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत व यातायात पुलिस के साथ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले ई रिक्शा वाहन पर निर्धारित मार्ग एवं रंग के अनुसार ई रिक्शा वाहन में स्टीकर लगाए गए। जिले के विभिन्न मार्गो में आवागमन करने वाले 500 से अधिक यात्री वाहनों पर सीरियल नंबर अंकित किये जा चुके हैं। ऑटो वाहनों के साथ-साथ रिक्शा वाहनों पर भी कार्यवाही निरंतर जारी है। सीरियल नंबर के अनुसार वाहन संबंधी संपूर्ण जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, चालक का मोबाइल नंबर, दस्तावेजों की वैधता तिथि इत्यादि का संधारण यातायात थाने में किया जा रहा है।
इसके साथ ही बस स्टैंड परिसर में मध्य प्रदेश राज्य में चलने वाली बसों के साथ-साथ अन्य राज्यों की आवागमन वाली बसों पर सड़क दुर्घटना अथवा अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता हेतु पंपलेट चिपकाए गए। पंपलेट में आकस्मिक पुलिस सेवा डायल हंड्रेड, पुलिस कंट्रोल रूम, थाना यातायात प्रभारी, थाना कोतवाली प्रभारी, एवं जिला परिवहन अधिकारी के संपर्क नंबर अंकित है।
एएसपी द्वारा बस स्टैंड परिसर में एकत्रित बस यूनियन व रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष, सदस्य चालक एवं परिचालक से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई। इस अभियान का यह उद्देश्य है कि वाहन चालकों, स्टाफ द्वारा यात्री के प्रति दुव्र्यवहार, नकारात्मक भाषा शैली, नशे में वाहन चलाने व अनियंत्रित गति से वाहन चलाने पर या कोई आपातकालीन स्थिति में यात्री पुलिस से संपर्क करें। समस्या का निवारण शीघ्र किया जाएगा। सभी यात्री वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए निर्धारित गणवेश धारण करने हेतु भी निर्देश दिए जा रहे हैं। शासन द्वारा निर्धारित मानकों एवं नियमों का उल्लंघन करने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।