छतरपुर। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए छतरपुर पुलिस द्वारा नवाचार करते हुए बेटी की पेटी अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत शहर के 5 स्थानों पर शिकायत पेटी लगाई गई हैं। गुरुवार को एएसपी विदिता डागर ने एमएलबी स्कूल में लगाई गई शिकायत पेटी का शुभारंभ करते हुए छात्राओं को जागरुक किया।
एएसपी विदिता डागर ने बताया कि आमतौर पर छात्राएं और महिलाएं स्वयं के साथ अपराध घटित होने के बावजूद पुलिस के पास जाने में हिचकिचाती हैं और पुलिस को उनके साथ हुए अपराध की जानकारी नहीं मिल पाती जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की इसी समस्या को ध्यान में रखकर बेटी की पेटी अभियान शुरु किया गया है, जिसके तहत स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शिकायत पेटी लगवाई जा रही है। एएसपी ने बताया कि छात्राएं, महिलाएं अपनी शिकायतों को नाम सहित अथवा बिना नाम के इस पेटी में डाल सकती हैं। पुलिस टीम समय-समय पर इन पेटियों को खोलकर शिकायतों पर कार्रवाई करेगी। एमलएलबी स्कूल में लगाई गई बेटी की पेटी का शुभारंभ करते हुए एएसपी विदित डागर ने छात्राओं को साईबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, नशावृत्ति, यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। एएसपी ने कहा कि- अभियान के प्रथम चरण में अभी चिन्हित स्थानों पर बेटी की पेटी लगवाई जा रही है। अगले चरण में जिले के सभी स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यह अभियान चलाया जाएगा।