छतरपुर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज चित्रकूट प्रवास के दौरान ट्रांजिट विजिट पर दोपहर 1 बजे खजुराहो एयर एयर पोर्ट पहुंचे जहां पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में छतरपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने अगवानी की।
 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, छतरपुर विधानसभा की प्रत्याशी ललिता यादव, जिला प्रभारी प्रभु दयाल पटेल, विधायक राजेश शुक्ला, राजेश प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति  चौरसिया, प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया, दिलीप अहिरवार, कामाख्या प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता जयराम चतुर्वेदी, जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, बृजेश राय, अभिलाषा शिवहरे, दिनेश गौतम, अशोक दुवे, कमलेश राय, भागीरथ पटेल, अरविन्द बुंदेला, बॉबी राजा, उर्मिला साहू, नीरज चतुर्वेदी, अवधेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।